06:02 PM, 11-Feb-2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि उत्पादन में सबसे पिछड़े 100 जिलों में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 45% घरों में एलपीजी कनेक्शन या स्वच्छ ईंधन नहीं था। अब करीब 32 करोड़ घरों तक यानि करीब 100% घरों तक खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन उपलब्ध है। 10.3 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 503 रु में एलपीजी सिलिंडर मिल रहा है।
06:01 PM, 11-Feb-2025
लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से बजट को लेकर दिए जा रहे सवालों के जवाब के बीच विपक्ष का हंगामा जारी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन का समय बढ़ाने की बात कही।
05:37 PM, 11-Feb-2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मंत्रालयों में परिचालन दक्षता में सुधार के लिए स्वतंत्रता के बाद से चौथा बड़ा कदम उठाया गया है। उन्हें छोटी-छोटी राशियों के लिए अनुमति लेने के लिए हमारे पास आना पड़ता था। मंत्रालय अब अधिक सशक्त हैं, इसलिए धन के वितरण के बारे में निर्णय जल्दी हो जाते हैं।
05:29 PM, 11-Feb-2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट ऐसे समय में आया है जब वैश्विक मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल में भारी अनिश्चितताएं और बदलाव हैं। बजट का फोकस गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर है। इसका आधार कृषि, एमएसएमई और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं और सुधारों को प्रस्तुत करना था। जो विकास, ग्रामीण समृद्धि और लचीलेपन के प्रावधान के साथ-साथ विकास के इंजन के रूप में थे। उन्होंने कहा कि 2025-26 के लिए प्रभावी पूंजीगत व्यय 4.3% है और राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.4% है। यह दर्शाता है कि सरकार प्रभावी पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण और पूंजीगत परिसंपत्तियों के निर्माण के लिए संपूर्ण उधार संसाधनों का उपयोग कर रही है।
05:15 PM, 11-Feb-2025
कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को ग्रोथ इंजन बनाने पर जोर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि सरकार कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को ग्रोथ इंजन बनाने के साथ गांवों में समृद्धि लाने पर जोर दे रही है।
05:09 PM, 11-Feb-2025
बजट पर उठे सवालों के जवाब दे रहीं केंद्रीय वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट को लेकर उठे सवालों के जवाब दे रही हैं। इसके साथ ही विपक्ष का हंगामा जारी है।
#ParliamentUpdate #LokSabha में केंद्रीय बजट 2025-26 पर सामान्य चर्चा का जवाब दे रही हैं वित्त मंत्री @nsitharaman #BudgetSession2025
Watch Stay: https://t.co/10lnYdgKou pic.twitter.com/oA2HDWrLu0
— SansadTV (@sansad_tv) February 11, 2025
04:23 PM, 11-Feb-2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांच बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर हो रही चर्चा का जवाब देंगी।
02:57 PM, 11-Feb-2025
चक्रवात के जोखिम को कम करने के लिए सरकार ने उठाए कदम
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में बताया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम न्यूनतमकरण परियोजना को दो चरणों में क्रियान्वित किया है। पहले चरण में आंध्र प्रदेश और ओडिशा को शामिल किया गया। दूसरे चरण में परियोजना को 6 राज्यों में क्रियान्वित किया गया है, जिनमें गोवा, गुजरात, केरल, कर्नाटक महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इसके तहत प्रारंभिक चेतावनी प्रसार प्रणाली (EWDS)को तैयार करना, चक्रवात जोखिम न्यूनीकरण अवसंरचना (CRMI) का निर्माण, तकनीकी सहायता और क्षमता निर्माण प्रशिक्षण देना और योजना के क्रियान्वयन में मदद करना शामिल है।
02:53 PM, 11-Feb-2025
बांग्लादेश सीमा पर बाड़ेबंदी पर क्या बोली सरकार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि ‘भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 4096.70 किलोमीटर है। बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले राज्य पश्चिम बंगाल (2216.7 किलोमीटर), असम (263 किलोमीटर), मेघालय (443 किलोमीटर), त्रिपुरा (856 किलोमीटर) और मिजोरम (318 किलोमीटर) हैं। भारत-बांग्लादेश सीमा की 864.4 किलोमीटर लंबाई पर अभी भी बाड़ लगाई जानी है, जिसमें 174.5 किलोमीटर सीमा पर भौगोलिक चुनौतियों के चलते, बांग्लादेश सीमा बल की आपत्ति और जमीन अधिग्रहण की दिक्कतों के चलते यहां बाड़ लगाना मुश्किल है।’
02:20 PM, 11-Feb-2025
अखिलेश यादव ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र को घेरा
सपा मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा में महाकुंभ हादसे में मृतकों के आंकड़ों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। साथ ही अखिलेश यादव ने भारत की अर्थव्यवस्था, रुपये की गिरती कीमत जैसे मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि देश में असमानता बढ़ रही है औऱ कुछ ही लोगों के पास देश की अधिकतर संपदा है।
Source link
#Parliament #Budget #Session #Stay #लकसभ #म #बजट #क #लकर #सवल #क #जवब #द #रह #वतत #मतर #वपकष #क #हगम