
पटना पुलिस और कमांडो ने मकान को घेरा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के कंकड़बाग थाना इलाके के राम लखन पथ में डकैतों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पटना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस की आने की सूचना पर हथियारबंद अपराधी एक मकान में छिप गए। इसके बाद पटना एसएसपी ने कई थानों की पुलिस को वहां भेजा। लेकिन, अपराधी निकलने बाहर निकलने को तैयार नही थे। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पटना एसएसपी ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो को बुलाया। इधर, कई थानों को पुलिस को देखकर इलाके में हड़कंप मच गयाा। पुलिसकर्मी लगातार अपराधियों से सरेंडर करने की अपील कर रहे थे। कुछ देर बाद दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाकी दो या तीन अपराधी की गिरफ्तार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Source link
#Bihar #पलस #न #डकत #क #घर #अपरधय #न #फयरग #क #त #कमड #भ #पहच #एनकउटर #क #डर #स #इतन #बहर #नकल