
अप्रैल के महीने की शुरुआत में दो दमदार फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं, पहली है एल2 एम्पुरान और दूसरी है सिकंदर। दोनों ही फिल्में मार्च के आखिरी सप्ताह में रिलीज हुईं और ईद का फायदा उठाते हुए अब तक औसत रूप से अच्छी कमाई की, लेकिन अब दोनों ही फिल्मों के वीकडेज का संघर्ष शुरू हो चुका हैं। सोमवार को दोनों फिल्मों में ईद की छुट्टी का फायदा उठाया। हालांकि, बीते दिन यानी मंगलवार से दोनों फिल्मों का कमाई को लेकर संघर्ष शुरू हो चुका है। चलिए जानते हैं कि किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

2 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘सिकंदर’ की औसत शुरुआत
एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों मर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों और समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, पहले दिन फिल्म ने उम्मीद से कम कमाई की। वहीं, फिल्म को दूसरे दिन ईद का भी पूरा फायदा नहीं मिल पाया। वहीं, तीसरे दिन यानी मंगलवार से ‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष शुरू हो गया।

3 of 5
सिकंदर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘सिकंदर’ की कमाई
‘सिकंदर’ की कमाई की बात करें तो बीते दिन यानी मंगलवार को तीसरे दिन फिल्म ने 19.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो दूसरे दिन के कलेशों के मुकाबले काफी कम रहा। दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, पहले दिन ‘सिकंदर’ 26 करोड़ रुपये पर खाता खोला था। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 74.5 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी हैं।

4 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : इंस्टाग्राम @mohanlal
‘एल 2 एम्पुरान’
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म की शुरुआत उम्मीद के मुकाबले नहीं हो पाई। फिल्म ने पहले वीकएंड रफ्तार के साथ कमाई की, लेकिन उसके बाद आज फिर फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने वीकएंड पर अच्छी कमाई करने के बाद वीकडेज में गिरावट के साथ कलेक्शन किया है।
5 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : इंस्टाग्राम-@therealprithvi
‘एल 2 एम्पुरान’ की कमाई
वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो मंगलवार को अपनी छठे दिन फिल्म ने गिरावट के साथ नौ करोड़ रुपये की कमाई की, जो सोमवार के कलेक्शन के मुकाबले काफी कम रही। सोमवार को फिल्म ने 11.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 79.15 करोड़ रुपये हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। साथ ही उन्होंने इसमें अहम भूमिका भी निभाई है। फिल्म में टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजारामूडू जैसे कई कलाकार हैं।
Source link
#Box #Office #Report #Tuesday #वकडज #म #शर #हआ #सकदर #क #सघरष #एल #एमपरन #क #कमई #म #भ #आई #गरवट