
बुमराह-हर्षित-यशस्वी-वरुण
– फोटो : BCCI
विस्तार
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपडेटेड स्क्वॉड का एलान कर दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है, वह यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल होंगे। बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को रिजर्व के तौर पर रखा है।
Trending Movies
Source link
#Champions #Trophy #चपयस #टरफ #क #लए #भरतय #टम #म #बदलव #बमरहजयसवल #बहर #हरषतवरण #क #मक