
कौन बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री
– फोटो : उजाला
विस्तार
देश की राजधानी में 27 साल बाद भाजपा की सरकार में वापसी हुई है। दिल्ली में 1993 के बाद से यह दूसरा मौका होगा, जब भाजपा सत्ता में होगी। इसलिए शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की भाजपा की योजना है। इसका रोड मैप तैयार हो रहा है। इसके लिए दिल्ली के बड़े स्टेडियम के नाम पर अंदरखाने में विचार जारी है। इसमें भारत मंडपम के साथ ही जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, रामलीला मैदान व अरूण जेटली स्टेडियम भी शामिल हैं। इनमें से किसी एक के नाम को जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा। उधर, मुख्यमंत्री का फैसला 16 फरवरी के बाद हो जाएगा।
Trending Movies
Source link
#Delhi #कब #मलग #दलल #क #नय #मखयमतर #कह #हग #तजपश #कतन #हग #मतर #हर #सवल #क #यह #जवब