{“_id”:”6889b5a353aee7544c0b1d92″,”slug”:”ed-raids-at-multiple-locations-in-hyderabad-in-connection-with-telangana-sheep-distribution-scam-2025-07-30″,”kind”:”story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”ED Raid: बीआरएस सरकार से जुड़े भेड़पालन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी, हैदराबाद में आठ जगहों पर ईडी की दबिश”,”class”:{“title”:”India Information”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
ED – फोटो : Adobe Inventory
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तेलंगाना में बड़ी कार्रवाई कर रहा है। पिछली बीआरएस सरकार से जुड़े कथित भेड़पालन घोटाले के सिलसिले में हैदराबाद में आठ जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी अधिकारी के मुताबिक, छापे उन लोगों के ठिकानों पर मारे गए हैं, जिन पर सरकारी योजना के धन की हेराफेरी करने का संदेह है।