{“_id”:”67e2f5147bc61d004405ff7b”,”slug”:”ipl-2025-gt-vs-pbks-result-gujarat-titans-vs-punjab-kings-key-highlights-scorecard-analysis-news-in-hindi-2025-03-25″,”kind”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”GT vs PBKS: डेब्यू में चमके प्रियांश, श्रेयस-शशांक ने रखी जीत की नींव; डेथ ओवर्स में विशाक-अर्शदीप का कहर”,”class”:{“title”:”Cricket Information”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}

पंजाब बनाम गुजरात
– फोटो : PTI
विस्तार
डेथ ओवर्स में अर्शदीप सिंह और विजयकुमार विशक की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की 81* रनों की साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। यह पंजाब का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। पिछले सत्र में पंजाब ने केकेआर के खिलाफ 262/2 का स्कोर बनाया था। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर सिर्फ 232 रन ही बना सकी।
Source link
#PBKS #डबय #म #चमक #परयश #शरयसशशक #न #रख #जत #क #नव #डथ #ओवरस #म #वशकअरशदप #क #कहर