04:52 PM, 27-Jul-2025
IND vs ENG Live Rating: शुभमन गिल शतक के करीब पहुंचे
शुभमन गिल शतक के करीब पहुंच गए हैं। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनका साथ देने के लिए वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं।
04:52 PM, 27-Jul-2025
IND vs ENG Live Rating: केएल आउट हुए
188 पर भारत को तीसरा झटका लगा। बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 230 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर गिल और सुंदर मौजूद हैं।
03:32 PM, 27-Jul-2025
IND vs ENG Live Rating: पांचवें दिन का खेल शुरू
पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 175 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
03:04 PM, 27-Jul-2025
IND vs ENG Live Rating: रूट-पोप के बीच हुई 144 रन की साझेदारी
03:03 PM, 27-Jul-2025
IND vs ENG Live Rating: क्राउली-डकेट बने मुसीबत
जैक क्राउली और बेन डकेट ने इंग्लैंड को पहली पारी में शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई, जिसे रवींद्र जडेजा ने तोड़ा। उन्होंने क्राउली को अपना शिकार बनाया। वह 113 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला खेल रहे बेन डकेट ने अंशुल कंबोज को पवेलियन की राह दिखाई। डकेट 13 चौके की मदद से 94 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, वह छह रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। दूसरे दिन का खेल 225/2 के स्कोर पर समाप्त हुआ। ओली पोप 42 गेंदों में 20 और जो रूट 27 गेंदों में 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और भारत 133 रन पीछे था।
03:03 PM, 27-Jul-2025
IND vs ENG Live Rating: 669 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर सिमट गई। इस तरह मेजबानों ने भारत पर 311 रन की बढ़त हासिल कर ली। मेहमानों ने पहली पारी में 10 विकेट पर 358 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट और बेन स्टोक्स ने शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट झटके। चौथे दिन का खेल सात विकेट पर 544 के स्कोर से शुरु हुआ। इंग्लैंड ने पहले सत्र में 125 रन बनाए और 669 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों में 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले। उन्होंने नौवें विकेट के लिए ब्रायडन कार्स के साथ 97 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी निभाई। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने लियाम डॉसन को बोल्ड किया। वह 26 रन बनाकर आउट हुए।
03:02 PM, 27-Jul-2025
IND vs ENG Live Rating: गिल और केएल ने संभाला मोर्चा
भारत की दूसरी पारी झटके के साथ शुरू हुई। क्रिस वोक्स ने टीम को पहले ही सत्र में दो झटके दिए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को अपना शिकार बनाया। दोनों अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद मोर्चा शुभमन गिल और केएल राहुल ने संभाला। दोनों के बीच स्टंप्स तक 373 गेंदों में 174 रनों की साझेदारी हो चुकी है। गिल 167 गेंदों में 10 चौके की मदद से 78 रन और केएल 210 गेंदों में आठ चौके की मदद से 87 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट झटके। दूसरी पारी में गिल ने 77 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया। वहीं, केएल राहुल ने 141 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया। पांचवें दिन भारत मैच ड्रॉ कराने की कोशिश करेगा। इसके लिए उसे पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी और विकेट बचाने होंगे।
01:30 PM, 27-Jul-2025
IND vs ENG Live Rating: शुभमन गिल का सीरीज में चौथा शतक, भारत तीन विकेट पर 200 रन के पार; अब भी 100+ रन पीछे
Live Cricket Rating, India vs England (Ind vs Eng) 4th Check 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। आज इस मैच का आखिरी दिन है। भारत की दूसरी पारी जारी है और इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। दरअसल, मेजबानों ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी। इससे पहले टीम इंडिया ने 358 रन बनाए थे। रविवार का खेल दो विकेट पर174 के स्कोर से शुरू होगा।
Source link
#IND #ENG #Live #Rating #शभमन #गल #क #सरज #म #चथ #शतक #भरत #तन #वकट #पर #रन #क #पर #अब #भ #रन #पछ