{“_id”:”68613b22a0c6a1ea570f41ff”,”slug”:”ind-w-vs-eng-w-england-fined-for-slow-over-rate-in-first-wt20i-against-india-know-details-2025-06-29″,”kind”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”IND W vs ENG W: इंग्लैंड की महिला टीम को दोहरी मार, पहले भारत से हारी मैच; अब ICC ने इस गलती पर लगाया जुर्माना”,”class”:{“title”:”Cricket Information”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
नैट सिवर-ब्रंट – फोटो : ICC-X
विस्तार
इंग्लैंड की महिला टीम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के खिलाफ टी20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल ऑफ मैच रैफरी की हेलेन पैक ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने के बाद इंग्लैंड पर यह जुर्माना लगाया।