
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सोमवार दो और नए वीडियो सामने आए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में आतंकवादी गोली मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है वहीं स्थानीय लोग पर्यटकों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में एक पर्यटक जिपलाइन पर लटते हुए अपना वीडियो बना रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि आतंकी लोगों को गोली मार रहे हैं और जिन्हें गोली लग रही है वो नीचे गिरते जाते हैं। हालांकि पहले तो इस पर्यटक को कुछ समझ नहीं आता है कि आखिर नीचे हो गया रहा है, लेकिन जब कुछ दूर जाने के मंजर दिखाई देता है तो उसके चेहरे पर बदले भाव साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 22 अप्रैल का है।

2 of 8
पहलगाम हमले का नया वीडियो
– फोटो : वीडियो ग्रैब
कपड़े की दुकान की आड़ में छिपाकर बचाई पर्यटकों की जान
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़का गुलाब रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहा है और उसके हाथ में एक डंडा है। इससे पता चलता है कि वह खच्चर चलाने वाला रहा होगा। जिस वक्त आतंकी लोगों को गोली मार रहे थे उस वक्त इन लोगों पर्यटकों को इसकी आड़ में पनाह देकर जान बचाई। बता दें कि जंगल की तरफ से आतंकी आते हैं और उसके बाद गोली बरसाना शुरू कर देते हैं। गोलीबारी होते ही मैदान में लोग इधर-उधर दौड़ने लगते हैं। जान बचाने के लिए लोग छिपने लगते हैं।

3 of 8
भागते हुए दिखे लोग
– फोटो : वीडियो ग्रैब
वीडियो की शुरुआत में एक स्थानीय युवक को जिपलाइन झूले पर बैठाकर उसे धक्का देता हुआ नजर आ रहा है। स्थानीय ऐसा करने से पहले अल्लाह हू अकबर कहता है और पर्यटक को आगे की तरफ धकेल देता है। इस दौरान गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। यह पूरा वाकया पर्यटक के कैमरे में कैद है। वह जिप लाइन में बायसरन मैदान के एक छोर से दूसरे छोर की तरफ बढ़ रहा है और इस दौरान वह वीडियो बना रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं और कुछ गिरते हुए।

4 of 8
घाटी के कीचड़ में सने जूते और टोपियां
– फोटो : अमर उजल
बिखरी टोपियां, किचड़ में फंसे जूते
इससे पहले भी, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो वायरल हुए थे। घटनास्थल बायसराना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं, पहले वायरल हुई वीडियो और तस्वीरों में दर्द की कहानी है। 22 अप्रैल को सामने आईं कुछ तस्वीरों में घटनास्थल के आसपास बिखरी हुई टोपियां और कीचड़ में फंसे जूते दिखाई दे रहे थे।

5 of 8
घाटी के कीचड़ में सने जूते
– फोटो : अमर उजाला
200 मीटर दूर मिले तबाही के निशान
ये निशान उस जगह से करीब 200 मीटर दूर मिले थे, जहां हमला किया हुआ था। जूते-चप्पलों का कीचड़ में धंसना और पथरीले रास्तों पर पड़ी टोपियां इस ओर इशारा करती हैं कि गोलियों की आवाज सुनते ही पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे होंगे।
Source link
#Pahalgam #Assault #हमल #क #द #सबस #खतरनक #वडय #आए #समन #गलय #क #तडतडहट #क #बच #मदद #करत #दख #कशमर