11:31 AM, 23-Apr-2025
‘यह पर्यटकों पर नहीं जम्मू कश्मीर के लोगों पर हमला’
पहलगाम हमले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘जो कल पहलगाम में हमला हुआ वह केवल मासूम पर्यटकों पर हमला भर नहीं था बल्कि जम्मू कश्मीर के लोगों पर हमला था। हम इसकी निंदा करते हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री यहां आए हुए हैं, मेरी उनसे अपील है कि वे पता लगाएं कि इसमें कौन लोग शामिल थे ताकि उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए… मैं आपसे शर्मिंदा हूं, कश्मीरी आपसे शर्मिंदा हैं कि आप यहां आए और आपके साथ इतना बड़ा हादसा हुआ। इस समय हमें सियासत करने की जरूरत नहीं है। मैं एक बार फिर अपने देश के लोगों से माफी मांगना चाहती हूं और शर्मिंदगी जाहिर करना चाहती हूं।’
11:19 AM, 23-Apr-2025
‘आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा’
पहलगाम आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, ‘कल कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा जो कायराना हरकत की गई है हम उसकी घोर निंदा करते हैं और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। प्रधानमंत्री सऊदी अरब के दौरे पर थे, वे अपने दौरे को बीच में छोड़कर अपने देश वापस आए हैं। जब से पीएम मोदी (सत्ता में) आए हैं तब से देश (आतंकवादी हमलों का) जवाब देता आया है और निश्चित तौर पर इस हमले का भी जवाब दिया जाएगा।’
11:14 AM, 23-Apr-2025
शाम छह बजे होगी सीसीएस की बैठक, अमित शाह भी होंगे शामिल
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीसीएस (सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति) की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक आज शाम छह बजे नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर होगी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। फिलहाल वे पहलगाम दौरे पर हैं, उनके दिल्ली वापस लौटने के बाद शाम में यह बैठक होनी है।
10:32 AM, 23-Apr-2025
Terrorist Attack in Jammu and Kashmir : पहलगाम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में हमले वाली जगह का दौरा करने पहुंच गए हैं। अमित शाह ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
#WATCH | Union House Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror assault, in Srinagar, J&Okay pic.twitter.com/tPRSj4ewUg
— ANI (@ANI) April 23, 2025
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/Lg5UBe0ct7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
10:06 AM, 23-Apr-2025
J&Okay Terror Attack: एनआईए की टीम करेगी हमले की जांच, पहलगाम के लिए रवाना
एनआईए, पहलगाम आतंकी हमले की जांच करेगी। इसके लिए दिल्ली और जम्मू से एनआईए की टीमें पहलगाम के लिए रवाना हो गई हैं और कुछ ही देर में वहां पहुंच जाएंगी। एनआईए स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटना की जांच करेगी।
09:01 AM, 23-Apr-2025
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा कड़ी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पहलगाम हमले के विरोध में श्रीनगर में आज बंद बुलाया गया है। इसके चलते राजधानी की सड़कें सूनी पड़ी हैं।
08:35 AM, 23-Apr-2025
Pahalgam Terror Attack: ‘भैया को सिर में गोली मारी…’ पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिजनों ने बताई आपबीती
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं। शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई सौरभ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘शुभम भैया की सादी 12 फरवरी को ही हुई थी। वे अपने पत्नी के साथ पहलगाम में थे। मेरी भाभी ने मेरे चाचा को फोन कर बताया था कि शुभम को सिर में गोली मार दी गई। ये भी बताया कि आतंकियों ने नाम पूछ-पूछकर लोगों को मारा। हमें बताया गया है कि दो-तीन दिन में शव परिजनों को सौंपा जाएगा।’
07:55 AM, 23-Apr-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा की।
अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में यूएई और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।
07:50 AM, 23-Apr-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा से वापस लौटे
आतंकियों की कायराना हरकत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही रोककर मंगलवार रात को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर दिया था। बुधवार सुबह वे दिल्ली लौट आए हैं। वे आज पहलगाम हमले को लेकर एक हाई लेवल बैठक करेंगे। इससे पहले उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि आतंकियों का शैतानी एजेंडा पूरा नहीं होगा। आतंकी हमले की मैं सख्त निंदा करता हूं। जान गंवाने वालों के प्रति मेरी श्रद्धांजलि। प्रभावितों को सभी जरूरी मदद दी जाएगी। जो भी इस घटना के पीछे हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। उनका शैतानी एजेंडा कभी पूरा नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ाई का हमारा संकल्प इससे डिगेगा नहीं, बल्कि और मजबूत होगा।
07:42 AM, 23-Apr-2025
Pahalgam Terror Attack Reside: आतंकियों के स्केच जारी; शाम छह बजे नई दिल्ली में होगी सीसीएस की बैठक
दक्षिण कश्मीर स्थित पहलगाम के एक पर्यटक स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी सऊदी अरब से वापस लौट आए हैं। वापस आते ही पीएम मोदी एक्शन में आ गए हैं। वापस लौटते ही उन्होंने एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की।
Source link
#Pahalgam #Terror #Attack #Reside #आतकय #क #सकच #जर #शम #छह #बज #नई #दलल #म #हग #ससएस #क #बठक