11:03 AM, 27-Mar-2025
संसद की कार्यवाही शुरू
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सवालों के जवाब दे रहे हैं।
10:52 AM, 27-Mar-2025
‘राहुल गांधी को जवाब देने का अधिकार’
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा की ओर से लगभग दोहराया जाने वाला कथन बन गया है, जब भी वे नहीं चाहते कि सदन चले, वे सबसे हास्यास्पद आरोप लगाते हैं। पिछली बार भी जब दोनों सदन स्थगित हो गए थे, तो किसी को नहीं पता था। वे (राहुल गांधी) विपक्ष के नेता हैं। उन्हें जवाब देने का अधिकार है।’
#WATCH | दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और भाजपा की ओर से लगभग दोहराया जाने वाला कथन बन गया है, जब भी वे नहीं चाहते कि सदन चले, वे सबसे हास्यास्पद आरोप लगाते हैं… पिछली बार भी जब दोनों… pic.twitter.com/nq51sNZySs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
10:11 AM, 27-Mar-2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं… अगर ऐसे नेता को स्पीकर संसद के अंदर बोलने की अनुमति नहीं देते हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक समय है… फिर आप संसद क्यों चला रहे हैं, अगर आपको विपक्ष को चुप कराना है… विपक्ष लोकतंत्र की आवाज है… अगर आप उस आवाज को चुप कराएंगे तो एक दिन आप संसद को बंद कर देंगे।’
10:01 AM, 27-Mar-2025
Parliament Budget Session Reside: संसद की कार्यवाही जारी, कांग्रेस सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में कांग्रेस सांसद ने उच्च न्यायपालिका में कथित विचलन का मुद्दा उठाया है और इस पर चर्चा की मांग की है। गौरतलब है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से कथित नकदी मिलने का मामला संसद में भी गरमाया हुआ है और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को इस मुद्दे पर अहम बैठक भी बुलाई थी।
Source link
#Parliament #Budget #Session #Reside #ससद #क #करयवह #जर #कगरस #ससद #न #दय #सथगन #परसतव