11:15 AM, 28-Mar-2025
आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पर बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, ‘बांग्लादेश के बहुत सारे लोग पश्चिम बंगाल आते हैं और यहां बिना वीज़ा के यहां पर रहते हैं। अमित शाह ने बताया है कि जिन्हें यहां रहना है उनके पास वीज़ा होना चाहिए। बांग्लादेश में भी हिंदू समाज पर अन्याय हो रहा है। यह अच्छी बात नहीं है।’
11:12 AM, 28-Mar-2025
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन संसद कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा में हंगामा हो गया। यह हंगामा सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के खिलाफ हुआ। रामजीलाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में दिए अपने संबोधन में राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार कह दिया था। इसे लेकर बुधवार को रामजीलाल सुमन के आगरा स्थिर आवास पर करणी सेना के समर्थकों ने हमला भी किया था।
10:45 AM, 28-Mar-2025
ममता बनर्जी पर भाजपा ने साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनकी टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, ‘राहुल गांधी की तरह ममता बनर्जी भी वहां भारत विरोधी एजेंडे के साथ गई थीं… ममता बनर्जी जैसे लोगों की राजनीति इस पर है कि कैसे बांग्लादेशियों को बंगाल और देश में घुसने दिया जाए, कैसे उन्हें आधार कार्ड दिए जाएं… उन्होंने वहां दिखा दिया है कि वह भारत विरोधी हैं।’
#WATCH | दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ब्रिटेन यात्रा और इंग्लैंड के एक कॉलेज में उनकी टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “राहुल गांधी की तरह ममता बनर्जी भी वहां भारत विरोधी एजेंडे के साथ गई थीं… ममता बनर्जी जैसे लोगों की राजनीति इस पर है कि… pic.twitter.com/ZA1co2pAdT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
10:08 AM, 28-Mar-2025
Parliament Budget Session Stay: संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, रामजीलाल सुमन के बयान के खिलाफ नारेबाजी
भारतीय बंदरगाह विधेयक से बंदरगाहों से संबंधित कानूनों को मजबूत किया जाएगा और एकीकृत बंदरगाह विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। व्यापार में सुगमता लाई जाएगी और भारत की तटीय रेखा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का उद्देश्य है। इस विधेयक में मेरीटाइम स्टेट डेवलेपमेंट काउंसिल को गठित करने का भी प्रावधान है, जिससे बंदरगाह क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Source link
#Parliament #Budget #Session #Stay #ससद #क #करयवह #शर #हत #ह #हगम #रमजलल #समन #क #बयन #क #खलफ #नरबज