10:23 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा
कोलकाता को दूसरा झटका वानिंदु हसरंगा ने दिया। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को शिकार बनाया। वह 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंगकृष रघुवंशी उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए क्विंटन डिकॉक मौजूद हैं।
09:59 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: कोलकाता को पहला झटका लगा
कोलकाता को पहला झटका सातवें ओवर की पहली गेंद पर लगा। मोईन अली रनआउट हो गए। वह सिर्फ पांच रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए क्विंटन डिकॉक क्रीज पर मौजूद हैं।
09:56 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: पावरप्ले समाप्ता हुआ, 40/0
मोईन अली और क्विंटन डिकॉक ने कोलकाता को सधी शुरुआत दिलाई है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शुरुआती छह ओवर के बाद स्कोर 40/0 है।
09:33 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: कोलकाता की पारी शुरू
कोलकाता की पारी शुरू हो चुकी है। मोईन अली और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर मौजूद हैं।
09:16 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: राजस्थान ने कोलकाता को सामने रखा 152 रन का लक्ष्य
कोलकाता की घातक गेंदबाजी ने राजस्थान के बल्लेबाजों को 151 रन के स्कोर पर रोक दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रियान पराग की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 152 रन का लक्ष्य तैयार किया है। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, स्पेंसर जॉनसन को आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर के रूप में एक सफलता मिली।
इस मैच में राजस्थान की शुरुआत शानदार हुई थी। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के बीच पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई। वैभव अरोड़ा ने चौथे ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को बोल्ड किया। वह 11 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा रियान पराग और जायसवाल ने संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। कप्तान पराग 25 रन बना पाए।
राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। उनके अलावा नीतीश राणा ने आठ, वानिंदु हसरंगा ने चार, शुभम दुबे ने नौ, जोफ्रा आर्चर ने 16 रन बनाए। वहीं, महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे क्रमश: एक और दो रन बनाकर नाबाद रहे।
09:05 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: राजस्थान का सातवां विकेट गिरा
राजस्थान को सातवां झटका हर्षित राणा ने दिया। उन्होंने ध्रुव जुरेल को अपना शिकार बनाया। वह 28 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जोफ्रा आर्चर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शिमरन हेटमायर क्रीज पर मौजूद हैं।
08:47 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: राजस्थान का छठा विकेट गिरा
राजस्थान का छठा विकेट शुभम दुबे के रूप में गिरा। उन्हें वैभव अरोड़ ने अपना शिकार बनाया। वह नौ रन बनाकर आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए शिमरोन हेटमायर उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद हैं। 15 ओवर के बाद स्कोर 110/6 है।
08:45 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे के बीच पनप रही साझेदारी
82 के स्कोर पर पांच विकेट खो चुकी राजस्थान को अब एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है। फिलहाल क्रीज पर शुभम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर) और ध्रुव जुरेल के बीच साझेदारी पनप रही है।
08:26 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: राजस्थान को पांचवां झटका लगा
राजस्थान को पांचवां झटका मोईन अली ने दिया। उन्होंने नीतीश राणा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ आठ रन बना सके। फिलहाल क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे मौजूद हैं।
08:21 PM, 26-Mar-2025
RR vs KKR Dwell Rating: राजस्थान का चौथा विकेट गिरा
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए वानिंदु हसरंगा सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया। अब बल्लेबाजी के लिए ध्रुव जुरेल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए नीतीश राणा क्रीज पर मौजूद हैं। 10 ओवर के बाद स्कोर 76/4 है।
Source link
#KKR #Highlights #कलकत #न #रजसथन #क #आठ #वकट #स #हरय #कवटन #डकक #न #खल #रन #क #नबद #पर