09:37 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: हैदराबाद की पारी शुरू
246 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए हैदराबाद तैयार है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत कर रहे हैं। वहीं, पंजाब की तरफ से पहला ओवर अर्शदीप सिंह फेंक रहे हैं।
09:23 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: पंजाब ने हैदराबाद के सामने रखा 246 रन का लक्ष्य
श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय और मार्कस स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए। आईपीएल में यह उनका दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। वहीं, हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार और ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिए।
इस मैच में पंजाब ने अच्छी शुरुआत की। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। आर्या 13 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। इस साझेदारी की बदौलत पंजाब ने पावरप्ले में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। शुरुआती छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 89/1 था।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर भी दमदार प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने 22 गेंदों में पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 36 गेंदों में 82 रन ठोके। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रभसिमरन के साथ 25 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रेयस को नेहल वढेरा का साथ मिला और दोनों के बीच 73 रन की विशाल पार्टनरशिप हुई। ईशान मलिंगा ने वढेरा को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 27 रन बनाए।
पारी के आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस का तूफान आया। उन्होंने मोहम्मद शमी के खिलाफ लगातार चार गेंदों में चार छक्के ठोके। इस ओवर में तेज गेंदबाज ने कुल 27 रन खर्च किए। पंजाब के लिए शशांक ने दो, मैक्सवेल ने तीन स्टोइनिस ने 34* और यानसेन ने पांच* रन बनाए।
09:08 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: पंजाब को छठा झटका
पारी का 18वां ओवर फेंक रहे हर्षल पटेल ने पंजाब को दो झटके दिए। पहले उन्होंने मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। इसके बाद श्रेयस अय्यर को हेड के हाथों कैच कराया। वह 82 रनों की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। अब क्रीज पर मार्को यानसेन और मार्कस स्टोइनिस मौजूद हैं।
08:48 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: पंजाब को चौथा झटका
पंजाब को चौथा झटका भी ईशान मलिंगा ने दिया। उन्होंने शशांक सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ दो रन बना सके। अब मैक्सवेल क्रीज पर आए हैं।
08:41 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: पंजाब को तीसरा झटका लगा
पंजाब को तीसरा झटका नेहल वढेरा के रूप में लगा। उन्हें ईशान मलिंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 27 रन बनाकर आउट हुए। अब शशांक सिंह आए हैं।
08:19 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: नौ ओवर के बाद स्कोर 116/2
नौ ओवर के बाद पंजाब ने दो विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 20 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।
08:09 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: पंजाब को दूसरा झटका लगा
अपने डेब्यू मैच में ईशान मलिंगा ने प्रभसिमरन सिंह को अपना शिकार बनाया है। वह 42 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर नेहल वढेरा और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं।
08:03 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: पावरप्ले समाप्त हुआ
शुरुआती छह ओवरों में पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रियांश आर्या 36 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। पावरप्ले के बाद स्कोर 89/1 है।
07:52 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: पंजाब को पहला झटका
पंजाब को पहला झटका हर्षल पटेल ने दिया। उन्होंने प्रियांश आर्या को अपना शिकार बनाया। वह दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर श्रेयस अय्यर उतरे हैं।
07:46 PM, 12-Apr-2025
SRH vs PBKS Live Rating: पंजाब की तेज शुरुआत
प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। तीन ओवर के बाद स्कोर 53/0 है।
Source link
#SRH #PBKS #Live #Rating #हदरबद #क #तज #शरआत #हडअभषक #क #बच #रन #क #सझदर #पजब #क #वकट #क #तलश