
आज की सुर्खियों में देश-विदेश की सबसे अहम और सकारात्मक घटना अमेरिका से सामने आई। भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर नौ महीने बाद अंतरिक्ष से सुरक्षित लौटे। स्पेसएक्स का यान फ्लोरिडा के समुद्र में उतारा गया। इसके अलावा भारतीय निर्वाचन आयोग की खबर भी अहम रही। चुनाव आयोग ने कहा है कि फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए अब पैन कार्ड की तर्ज पर मतदाताओ के पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। देश की एक अन्य अहम खबर जम्मू-कश्मीर से आई। पड़ोसी देश पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के हमलों को देखते हुए सेना ने गश्त बढ़ाने का फैसला लिया है। चौथी बड़ी खबर व्यापार जगत से सामने आई। सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है, जबकि चांदी की कीमत पहली बार एक लाख के पार गई है। इन चार शीर्ष खबरों के अतिरिक्त आज यानी बुधवार को होने वाली अहम घटनाएं भी सुर्खियों में रहीं। इसमें राष्ट्रीय राजधानी से आई खबर अहम रही। भाजपा की सरकार बनने के बाद आज पहली बार दिल्ली नगर निगम का बजट पास कराया जाएगा। 20 मार्च को मनाया जाने वाला वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे भी सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट के छह न्यायाधीशों का मणिपुर जाने का फैसला भी चर्चा में है। अंतरराष्ट्रीय जगत में सुनीता विलियम्स समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के अलावा रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम को लेकर बनी सहमति सबसे अहम घटना रही। एक अन्य अहम घटना पश्चिम एशिया से आई। यहां इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बंधकों की मुक्ति होने तक हमास के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं करने का साफ संदेश दे दिया है। कनाडा के नए प्रधानमंत्री कार्नी की ऑस्ट्रेलिया के साथ अरबों डॉलर की डील का फैसला भी चर्चा में है। खेल जगत में बीसीसीआई से जुड़ी रिपोर्ट चर्चा में है। दरअसल, विराट कोहली ने विदेश दौरों पर खिलाड़ियों के परिवारों की मौजूदगी पर बड़ा बयान दिया है। अब माना जा रहा है कि विराट की मांग पर खिलाड़ियों के परिवार की यात्रा से जुड़े नियम में बदलाव किया जा सकता है। मनोरंजन जगत में शादी के बाद सिल्वर स्क्रीन पर अदिति राव हैदरी की वापसी से जुड़ी खबर सर्वाधिक चर्चा में रही। अमर उजाला के इस लिंक पर पढ़ें देश-दुनिया, राजनीति और खेल जगत की अहम खबरें
Source link
#Top #Information #सनत #वलयमस #क #अतरकष #स #सकशल #वपस #अब #आधर #स #जडग #वटर #और #जममकशमर #म #हई #अलरट