{“_id”:”6872f905b7bfbe9ada05ac3c”,”slug”:”weather-alert-five-days-heavy-rain-orange-alert-up-rajasthan-and-other-states-jammu-kashmir-cloudburst-danger-2025-07-13″,”sort”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”Weather ALERT: यूपी समेत कई राज्यों में पांच दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट; जम्मू-कश्मीर में बादल फटने का खतरा”,”class”:{“title”:”India Information”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}

कई राज्यों में मौसम की मार का अलर्ट
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सोमवार से मौसम में फिर बदलाव आएगा। जम्मू संभाग के पांच जिलों में बादल फटने और भूस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश में पहले से ही हो रही बारिश के कारण 252 सड़कें बंद हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। मध्य प्रदेश में सतना और चित्रकूट समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई है और सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के दौरान देश के मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
जम्मू-कश्मीर के मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सांबा, कठुआ, जम्मू, उधमपुर और रियासी में सोमवार से भारी बारिश, बादल फटने और जगह-जगह भूस्खलन की संभावना जताई है। इन जिलों में नदी और नालों के समीप रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। यह अलर्ट 72 घंटे तक रहेगा। हालांकि कश्मीर संभाग में खराब मौसम का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने यहां यलो अलर्ट की चेतावनी दी है। कश्मीर में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। अमरनाथ गुफा के आसपास बीते 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश दर्ज हुई है। इससे यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने अमरनाथ गुफा के आसपास 7.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इससे यहां रात का तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। प्रदेश के दूसरे इलाकों के मुकाबले यह सबसे कम तापमान है।
Source link
#Weather #ALERT #यप #समत #कई #रजय #म #पच #दन #भर #बरश #क #ऑरज #अलरट #जममकशमर #म #बदल #फटन #क #खतर