{“_id”:”685fc860d92dae7509012b4c”,”slug”:”icc-wtc-points-table-2025-2027-teams-standing-and-rakings-england-india-australia-sri-lanka-2025-06-28″,”kind”:”feature-story”,”standing”:”publish”,”title_hn”:”WTC Points Table 2025-27: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जीत के साथ शीर्ष पर, भारत अंक तालिका में बांग्लादेश से भी नीचे”,”class”:{“title”:”Cricket Information”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}

श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें
– फोटो : ANI
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर और श्रीलंका की बांग्लादेश पर जीत के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की शुरुआत ही है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए जंग देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को वेस्टइंडीज को 159 रन से हराकर 12 अंक हासिल किए, जबकि श्रीलंका ने बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराकर 12 अंक हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया का यह इस चक्र में पहला मैच था। इस वजह से टीम के 12 अंक और 100 अंक प्रतिशत हैं। टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम 100 अंक प्रतिशत और 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने इसी हफ्ते भारत को पांच विकेट से शिकस्त दी थी।
Source link
#WTC #Points #Table #ऑसटरलयइगलड #जत #क #सथ #शरष #पर #भरत #अक #तलक #म #बगलदश #स #भ #नच